ब्रह्मर्षि समाज की महिलाओं ने मनाया वनमहोत्सव, किया मनोरंजन खेलों का आयोजन

हैदराबाद (डॉ आशा मिश्रा की रिपोर्ट) : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद की महिला शाखा ने शनिवार को बोराबंडा स्थित एजीआई गार्डेन में बड़े हर्ष और उल्लासपूर्वक वनभोज (वन महोत्सव) कार्यक्रम आयोजित किया।

प्रेस विज्ञप्ति में संयुक्त रूप से श्रीमती सुधा राय उपाध्यक्ष ब्रह्मर्षि सेवा समाज एवं रागिनी सिन्हा महिला अध्यक्ष ने बताया कि इस परंपरा को बचाने के लिए ब्रह्मर्षि महिलाओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अमीता ठाकुर (एच ओ डी हैम्सटेक इंटीरियर डिज़ाइनिंग हैदराबाद) ने अपने कर कमलों से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्रीमती नीरू शर्मा ने शब्द पुष्पों से मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सम्बंध में बताया। समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती उषा शर्मा ने आंवले के पेड़ के नीचे दीप जलाकर पेड़ की पूजा की और आंवला के औषधीय गुणों के महत्व को समझाया। अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी दीया जलाकर आंवला की पूजा की। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने हेतु ख़ुशी ज़ाहिर की और संस्कृति की रक्षा के लिए ब्रह्मर्षि महिलाओं के इस सुंदर प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति की पूजा हिंदू धर्म की विशेषता है। विशेषकर ब्रह्मर्षियों में वनभोज की परम्परा पौराणिक है। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को आंवला के वृक्ष की पूजा की जाती है तथा शास्त्रों के अनुसार आंवला के वृक्ष के नीचे भोजन बनाने और भोजन करने का विशेष महत्व है। इसे अक्षय नवमी या आंवला नवमी भी कहते हैं।

अवसर पर श्रीमती अनीता राय एवं गीतू शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। इसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अवसर के अनुरूप शुद्ध स्वादिष्ट बिहारी व्यंजन का सदस्यों ने लुत्फ़ उठाया और इस सुंदर आयोजन हेतु श्रीमती सुधा राय एवं श्रीमती अर्चना राय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के साथ खेल के विजेता एवं सभी उपस्थित सदस्यों को सुंदर प्राकृतिक उपहारों से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त भरूच गुजरात से पधारीं श्वेता शर्मा, मीतू शर्मा, निश्चला राय, डॉ आशा मिश्रा, बबिता शंकर, माधुरी ठाकुर, रंजू सिंह, शिल्पी राय, रुही, निधी सिंह, लहर, निर्मला पांडे आदि ने अपना योगदान दिया। महिला कार्यकारिणी श्रीमती विधात्री सिंह ने इस आयोजन हेतु श्रीमती अर्चना राय एवं श्रीमती सुधा राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X