बिहार सहयोग समिति: छठ पूजा भव्यता के साथ संपन्न, यह रहा खास-खास

हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति तेलंगाना और नॉर्थ पीपल्स ऐसोसिएशन द्वारा बंडा चेरुवु बतुकमा घाट आंनद बाग, सफीलगुड़ा में आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी श्रद्धापूर्वक और धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस छठ पूजा में हजारों के संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके दूसरे दिन सुबह पांच से पहले ही श्रद्धालु अपने घर से अपने परिवार के साथ आकर पहले दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए। सुबह से ही पानी में ठहर कर उगते सूर्य के साथ भगवान को अर्घ्य दिया।

इस मौके पर जीएचएमसी कमिश्नर एन रवि किरण, डिप्ती कमिश्नर ई राजू, डी ई लोकय्या, सी एच सागर, बिनायकनगर पार्षद राज लक्ष्मी एवं बिहार-यूपी के श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस मौके पर समिति की तरफ से सभी पदाधिकारी द्वारा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इस दौरान बिहार का ठेकुआ प्रसाद सभी भक्तों में वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें-

इस मौके पर केन्द्रीय समिति के जैन्त यादव, अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सचिव सागर भगत, पूर्व सचिव राजनारायण सिंह, मनोज भगत, नवीन बिहारी, सुनील भगत, अजय कुमार सिंह, दिनेश यादव, योगेन्द्र शर्मा, अविनाश कौशिक, रामेश कुमार सिंह, हरिश यादव, विश्वजीत सिंह, दीपक गुप्ता, प्रोग्राम इंचार्ज मनोज भगत, जय प्रकाश भगत, गोपाल भगत, गुलशन, बिकास, श्रीकांत, निरज, ललन मिश्रा, मंजीत यादव, सुनील ठाकुर, मनोहर भगत, आकाश, सूरज यादव, आंनद गुप्ता, गोपाल यादव, के अलावा अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X