हैदराबाद : बिहार सहयोग समिति तेलंगाना की ओर से दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक एवं समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश्वर भगत ने तिरंगा ध्वज फहराया और सलामी ली।
यह भी पढ़ें-
इस मौके पर समिति वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्र देव सिंह, सेंट्रल कमेटी जैन्त यादव, उपाध्यक्ष बिवेश झा, महासचिव सागर भगत, प्रोग्राम इंचार्ज मनोज भगत, लल्लन मिश्रा, हरिश यादव, पंकज यादव, शतिश यादव, पंचम भगत, बुनी भगत, संजय भगत,अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग और बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों में मिठाई भी बांटी गई।