महिला नवजीवन मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, समाजसेवी स्वरूप चंद कोठारी ने किया ध्वजारोहण

हैदराबाद : महिला नवजीवन मंडल के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सफल उद्दोगपति एवं समाजसेवी स्वरूप चंद कोठारी ने भाग लिया और ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि के साथ उनकी धर्मपत्नी चंद्रकला कोठारी, मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वीणा सिंघवी, मानद प्रधान मंत्रिणी श्रीमती मीना मूथा मंचासीन हुई।

इस अवस पर व्दय विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने रंगारंग मास ड्रिल प्रस्तुत किये। श्रीमती वीणा सिंघवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ व शब्द पुष्पों से किया। श्रीमती मीना मुथा ने मंडल का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक मंत्रिणी श्रीमती अल्का चौधरी ने मुख्य अतिथि के परिचय से सभा को अवगत कराया। कक्षा प्रथम के सभी छात्र – छात्राओं को कार्यकारिणी सदस्याओं व्दारा प्रदत्त गणवेश के साथ पहली से दसवीं तक की छात्राओं को स्व. प्रेमलता गुप्ता की स्मृति में छात्रवृत्ति प्रदान की गई। श्रीमती सुमन मलिक व्दारा कक्षा योग्यता पुरस्कार प्रदान किए गए। जी. के. काबरा नवजीवन मॉडर्न हाई स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को स्व. पुष्पा देवी सुरेन्द्र सिंह ढड्ढा ट्रस्ट व्दारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि कोठारी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा, “आप लोगों के बीच आकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। इसके साथ उन्होंने अपनी हिन्दी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के महत्त्व को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप हिंदी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करके अपने माता पिता व गुरु का नाम रोशन कर सकते है। आपको अपनी शिक्षिकाओं व्दारा दी गई अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए। तभी आप अच्छे नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ा सकते हैं। मुख्य अतिथि ने मंडल के लिए 25,000 रुपये की राशि अनुदान देकर छात्र -छात्रों के कल्याण के लिए उपयोग में लाने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें-

विद्यालय की 1940 से 1950 के दशक की पूर्व छात्राएँ श्रीमती कमला देवी चोपड़ा (रायपुर), श्रीमती विमला देवी बाफना (औरंगाबाद ), श्रीमती प्रभावती खिवसारा (हैदराबाद) कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की। आप तीनों की ओर से नवजीवन बालिका विद्यालय हेतु 2500+2500 की राशि शिक्षा सहातया के रूप में प्राप्त हुई। श्रीमती इंदिरा इंदाणी ने आभार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्दय विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। न. बा. वि. मंत्रिणी श्रीमती सीमा जैन ने सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यार्थियों में श्रीमती वीणा लोया, श्रीमती प्रवीणा भंडारी तथा श्रीमती तारा कीमती की ओर से स्व. सुरेश जी कीमती की स्मृति में बिस्कुट, केले व चिक्की वितरित किये गये।

इस अवसर पर सेवा सदन वोकेशनल अकादमी मंत्रिणी श्रीमती श्रद्धा गोलेछा, कोषाध्यक्षा श्रीमती वीणा लोया, पूर्व करेस्पॉन्डेंट श्रीमती शीला काबरा, परामर्शदात्री व्दय श्रीमती सुमन मालिक और आशा खिवसार, प्रशासिका डॉ. अहिल्या मिश्रा, विद्यालय व्दय की मुख्याध्यापिकाएँ- श्रीमती रंजना व श्रीमती शारदा देशपांडे के साथ व्दय विद्यालय के शिक्षिकाएँ तथा गैर-शिक्षकगण ने स्वतंत्रता दिवस मनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। सामूहिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X