साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह सभी तैयारियां पूरी, आ गये पुरस्कार ग्रहिता, आप आकर बनाये कार्यक्रम सफल

हैदराबाद : साहित्य गरिमा पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्रा, महासचिव डॉ रमा द्विवेदी एवं कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि 16 फरवरी को 10.30 बजे से लकड़ी का पुल स्थित होटल अबोड सभागार में एक दिवसीय साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के बतौर मुख्य अतिथि विश्वजीत सपन (IPS पुलिस महानिदेशक, आंध्र प्रदेश ) मंचासीन होंगे ।

इस अवसर पर गौरवनीय अतिथि अरुण कमल (वरिष्ठ साहित्यकार) उपस्थित रहेंगे तथा आयोजन की अध्यक्षता प्रो शुभदा वांजपे, (प्रो एवं पूर्व अध्यक्ष उ. वि. वि. हैदराबाद) करेंगी। विशिष्टअतिथि अनंत कदम (वरिष्ठ साहित्यकार) एवं सम्माननीय अतिथि श्रीमती शांति अग्रवाल (कथाकार) डॉ अहिल्या मिश्र (संस्थापक अध्यक्ष, सा.ग.पु.स.) मंचस्थ होंगे। द्वितीय सत्र में बहुभाषी काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासहस्त्रवधानी पद्मश्री डॉ गरिकीपाटि नरसिम्हा राव मंचासीन होंगे। सत्र की अध्यक्षता प्रो ऋषभदेव शर्मा (वरिष्ठ एवं लोकप्रिय साहित्यकार) करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि प्रो गंगाधर वानोडे मंचस्थ होंगे।

इस समारोह में साहित्य गरिमा पुरस्कार एवं अन्य सभी अखिल भारतीय स्तर के पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। 14 वाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2024 डॉ नेहा भंडारकर (नागपुर) को दिया जायेगा। इनके अलावा ‘सिया सहचरी काव्य लेखन पुरस्कार – रामनारायण ‘हलधर’ (कोटा ,राजस्थान) ‘डॉ गरिकिपाटि नरसिम्हा राव सहस्त्रवधानी तेलुगु अनुवादक पुरस्कार’- टी हनुमंत राव (हैदराबाद) ‘डॉ गरिकिपाटि नरससिम्हा राव सहस्त्रवधानी तेलुगु अनुवादक पुरस्कार’- वाई प्रभाकर (हैदराबाद) डॉ गिरिकिपाटि नरसिम्हा राव सहस्त्रवधानी हिंदी अनुवादक पुरस्कार - वेंकटेश देवनपल्ली (बंगलौर)श्रीमती शान्ति अग्रवाल कहानी/उपन्यास लेखन पुरस्कार’ – श्रीमती सुषमा मुनींद्र (सीहोर म. प्र.) श्री आचार्य कृष्ण दत्त हिंदी साहित्य व्यंग्य / लघुकथा लेखन पुरस्कार’- संतोष सुपेकर (उज्जैन म. प्र.) ‘चंपाई माधव कदम हिंदी लेखन पुरस्कार’- डॉ ज्योति गजभिए (नागपुर), ‘सृजनात्मक तकनीक हिंदी सम्मान’- अंकुश कुमार (नई दिल्ली) ‘कादम्बिनी क्लब साहित्य गौरव सम्मान’ – डॉ मदनदेवी पोकरना (हैदराबाद) एवं `शुभ्रा मोहन्तो संगीत साधना पुरस्कार’- अंकिता तिवारी (हैदराबाद) को प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, धनराशि, शॉल-माला से मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

संबंधित खबर-

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि सभी पुरस्कार ग्रहीता नगर में पहुँच गए हैं। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समय पर उपस्थिति प्रार्थनीय है। महानगर के सभी साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X