बेगम बाजार ऑनर किलिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, बेगम बाजार बंद सफल, विधायक टी राजा सिंह ने की यह मांग

हैदराबाद : बेगम बाजार ऑनर किलिंग मामले में शाह इनायतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि हत्या के बाद आरोपी कर्नाटक के गुडिमतकल भाग गये। वेस्ट जोन पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार करके हैदराबाद लेकर आई है। नीरज की पत्नी संजना के भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर यह हत्या कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अंतरजातीय प्रेम विवाह किये जाने के कारण ही नीरज की हत्या की गई है।

दूसरी ओर किराणा व्यापारी संघ ने ऑनर किलिंग के विरोध में शनिवार को बेगम बाजार बंद मनाया। इसी क्रम में विधायक टी राजा सिंह ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मुकदमा चलाये और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को दुपहिया वाहन पर दादा जगदीश पंवार के साथ जाते समय संजना के भाई और दोस्तों ने घात लगाकर तेज हथियारों से नीरज पर वार करके निर्मम हत्या कर दी। दादा जगदीश के सामने ही पोते की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नीरज के सिर, गर्दन औ छाती पर 15 गंभीर जख्म पाये गये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में दर्ज रिकॉर्ड के आधार मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में दो वाहनों में पांचों संदिग्धों को भागते हुए पाया गया। पुलिस इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबर :

ऑनर किलिंग के विरोध में शनिवार को बेगम बाजार बंद, रात को धरना और नारों से दहल उठा पूरा इलाका

एक साल पहले संजना और नीरज की शादी हुई थी। उनको तीन महीने का बेटा है। नीरज मारवाड़ी समुदाय और संजना यादव समुदाय से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह के भीतर ही शहर में दो ऑनर किलिंग के मामले सामने आये है। मई के पहले सप्ताह में सरूर नगर में एक युवक की लड़की के परिजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X