हैदराबाद : वीणा वादिनी साहित्यिक समिति की ओर से बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सुर संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन आर्य कन्या विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ सुरभि दत्त और विशेष अतिथि डॉ. पंकज मेहता रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के पूजन से किया गया। आरुष कुमार ने गणेश वन्दना और सरस्वती वंदना की।
विद्यालय की छात्राएं कु नेहा रोशनी और अनुश्री ने नृत्य किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती विभा भारती ने अतिथियो का स्वागत किया और उनका परिचय दिया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रभास चन्दर सिह चन्दर, पुरुषोत्तम कडेल, विजय लक्ष्मी बसवा, अनिल कुमार गुप्ता, श्रीमती सिम्मी, डॉ मुमताज सुलताना, श्रीमती उमा तिवारी, श्रीमती ममता शुक्ला, श्रीमती सविता सोनी, श्रीमती सुधा ठाकुर, पत्रकार विश्वनाथ देहाती, श्रीमती विजय लक्ष्मी बसवा आदि ने भजन और गीत गाये।
यह भी पढ़ें-
मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि दत्त ने बताया कि वैदिक काल मे प्राचीन संस्कृत साहित्य में तथा अनेक प्रदेशो में किस प्रकार बसंत पंचमी का वर्णन है। विशेष अतिथि डॉ पंकज मेहता ने अपने भाषण भजन और गजल गायन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में प्रदीप जाजू, भक्तराम, श्रतिकान्त भारती, शोभा दुबेजी, ममता जैन, अशोक श्रीवास्तव, किशोर कुमार और अन्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा ठाकुर ने किया।