लातूर (महाराष्ट्र) : हाल ही में जय क्रांति महाविद्यालय लातूर (महाराष्ट्र) में डॉ नयन भादुले राजमाने की पुस्तक ‘ऐसा भी क्या हो सकता है’ कहानी संग्रह का प्राचार्य डॉ नागोराव कुंभार के कर कमलों से लोकार्पित किया गया।
इस समारोह में डॉ सूर्य नारायण रणसुभे ने अध्यक्षता की। प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ सतीश यादव ने भाग लिया। डॉ पल्लवी पाटील ने पुस्तक का परिचय दिया। इस समारोह के संयोजक के रूप में डॉ हनुमंत पवार, डॉ वसुंधरा गुडे, राजीव विभुते, डॉ अमोल इंगले, डॉ संतोष कुलकर्णी मंच पर आसीन थे।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि सतीश यादव ने कहा कि लेखक नयन के कहानीयां सामान्य मनुष्य पर लिखी गई है। कहानी संग्रह में शब्द और सत्य बड़े ही सुंदर भाव से एकत्रित किए गए है, जिसमें समाज की समस्याओं और कलाकार के दर्द को प्रस्तुत किया गया है। लेखक की कहानियां बोलती है। यह हमारे बेजुबान लोगों की भी आवाज है।
यह भी पढ़ें-
कार्यक्रम के अध्यक्ष रणसुभे ने कहा कि नयन की हिम्मत की दाद देता हूँ। क्योंकि इनकी पहली कहानी में यथार्थ और सुंदर भावों को संजोया गया है। इस समारोह में प्रधान संयोजक के रूप में जाने-माने शायर सुरेश गिर सागर लतूरी के अलावा शहर के कई जाने माने साहित्यकार एवं श्रोता उपस्थित थे। सागर धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।