हैदराबाद: जीएचएमसी में पिछले चार दिनों से वैक्सीन की किल्लत है। अधिकारियों ने एक फिर टीकाकरण को लेकर शर्ते लगाई है। शहर के लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग टीकाकरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं।
जीपीएचसी में केवल 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। शहर भर में सार्वजनिक और निजी टीकाकरण केंद्रों में भी वैक्सीन की कमी है। लोग समझ चुके है कि वैक्सीन ही कोरोना को हरा सकती है।
आपको बता दें कि इस समय पूरा विश्व वैक्सीनेशन को प्रमुखता दे रही है। अनेक देशों में आंधे से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया गया है। मगर हमारे देश में वैक्सीन के लिए लोग तरह रहे हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन लेने वाले बाहुबली बन जाएंगे। यह सुनकर देश के लोग बाहुबली बनने को तैयार हो गये हैं। टीकाकरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। मगर वैक्सीन नहीं मिल रहा है।
ऐसे समय में आम लोगों की धारणा बनती जा रही है कि सरकार केवल प्रचार कर ले रही है, मगर वैक्सीन नहीं दे पा रही है। आम लोगों का सरकार से आग्रह है कि टीकाकरण केंद्रों के बिना चक्कर काटे पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध किया जाये।