कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वन-डे मैच (3:00 PM IST) मंगलवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज जीतने के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है कि भारत की युवा टीम को श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरे दर्जे का करार दिया था। इसी भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच 80 गेंद शेष रहते जीत लिया था। मंगलवार को भारत दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
कप्तान शिखर धवन ने भारत की तरफ से पहले वन-डे में एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरते गये। इस तरह भारत की टीम सात विकेट से आसानी से जीत गई।
भारत की क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आक्रामक अंदाज में खेलना चाहती है। इसके चलते शॉ, इशान और सूर्यकुमार उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है।
पहला वनडे खेल रहे इशान और सूर्यकुमार तो पहली ही गेंद से श्रीलंका पर हावी हो गए थे। श्रीलंका की गेंदबाजी भी खास नहीं थी। इसी के कारण भारत ने 37वें ओवर में अपनी जीत दर्ज कर ली थी।
कहा जा रहा है कि भारत तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा। केवल मनीष पांडेय का स्थान खतरे में है, जिन्होंने 40 गेंदों पर केवल 26 रन बनाए। शॉ ने कुछ जानदार स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उम्मीद है कि दूसरे मैच में वह इसकी भरपाई करना चाहेंगे। (एजेंसियां)