हैदराबाद: तेलंगाना में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शनिवार को 12 नए ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। इससे तेलंगाना में अब तक दर्ज किए गए ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 79 हो गई हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जोखिम वाले देशों से आये लोगों का परीक्षण किए जाने पर तीनों को ओमिक्रॉन का खुलासा हुआ है। इसके अलावा पैन-रिस्क देशों से आये यात्रियों का परीक्षण किया गया। इनमें नौ ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये गये।
इस समय राज्य में ओमिक्रॉन के 52 मामले सक्रिय हैं। 10 मामलों की रिपोर्ट लंबित है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन 317 कोरोना केस दर्ज किए गए।