हैदराबाद : पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। तेलंगाना में भी यह क्रम जारी है। शनिवार को तीन और नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 41 हो गई है। दूसरी ओर चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि 31 सक्रिय मामले है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दिए जाने की घोषणा की है। इसके चलते देश में अब कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगेगी। सरकार इसे बूस्टर के बजाय प्रिकॉशन (एहतियाती) डोज कह रही है। यह डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स और डॉक्टर की सलाह पर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगाई जाएगी।
पीएम मोदी ने शनिवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह किया और सरकार की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूं तो सरकार हर चुनौती से निपटने को तैयार है। साथ ही कहा कि देशवासियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार भी सुनिश्चित करना होगा।
बच्चों को कौन सी वैक्सीन दी जाएगी?
हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को शनिवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से 12-18 आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई। वैक्सीन निर्माता ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को कोवैक्सीन (बीबीवी152) के लिए 12-18 आयु वर्ग में नैदानिक परीक्षणों का डेटा प्रस्तुत किया था।
भारत बायोटेक ने पहले कहा था कि सीडीएससीओ व विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने डेटा की समीक्षा की और अपनी सकारात्मक सिफारिशें कीं। माना जा रहा है कि 15 से 18 साल के बच्चों को यही वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।