हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश के संबोधन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को वैक्सीन लगाएगी जाएगी। इसी क्रम में 10 जनवरी 2022 से फ्रंट लाइन वर्करों और वरिष्ठ नागरिकों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री यह बयान ऐसे वक्त आया कि कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “इस खतरे से घबराने की बजाय सावधान रहें। भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर साफ करते रहे।”
उन्होंने कहा कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीन लगेगी। यही नहीं 10 जनवरी हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों को उनके चिकित्सकों की सलाह पर प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। इससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही। स्कूल कॉलेज जा रहे हमारे बच्चों के माता-पिता की चिंता भी दूर करेगा।
कौन-सी लगेगी वैक्सीन?
हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को शनिवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से 12-18 आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई। वैक्सीन निर्माता ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को कोवैक्सीन (बीबीवी152) के लिए 12-18 आयु वर्ग में नैदानिक परीक्षणों का डेटा प्रस्तुत किया था।
भारत बायोटेक ने पहले कहा था कि सीडीएससीओ व विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने डेटा की समीक्षा की और अपनी सकारात्मक सिफारिशें कीं। माना जा रहा है कि 15 से 18 साल के बच्चों को यही वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।
