हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना और ओमिक्रॉन महामारी फैल रही है। पिछले कुछ समय से थमा हुआ वायरस एक बार फिर अपने पांव पैर पसार रहा है। इसके चलते लोगों में काफी दहशत है। सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आम लोग भी आम लोग भी वायरस से पीड़ित हैं। हाल ही में तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भी कोरोना संक्रमित हो गये।
रेवंत रेड्डी ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस समय हल्के लक्षणों से पीड़ित है। साथ ही सलाह दी है कि जो लोग उनसे कुछ दिनों के लिए मिले है, वो कोरोना परीक्षण करा लें और उचित सावधानी बरते। होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रेवंत रेड्डी अनेक बार बिना मास्क के दिखाई दिये। पुलिस के साथ अनेक बार उनकी बहस भी हुई। तब भी रेवंत बिना मास्क के ही थे। कहा जा रहा है कि इसी के कारण वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
इसी क्रम में तेलंगाना में रविवार को 5 और ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। यह संख्या बढ़कर 84 हो गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं रोजाना दर्ज हो रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि आज 274 कोरोना मामले सामने आये हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गये कुछ नमूने के नतीजे आना बाकी हैं।
दूसरी ओर ओमिक्रॉन मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। सरकार ने उन कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें बड़ी भीड़ जमा होने की संभावना है। सभा, रैली और धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये है।
I have tested positive for covid with mild symptoms. Those who came in contact with me over the last few days, kindly take necessary precautions. #Covid_19
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) January 3, 2022