हैदराबाद : साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी राष्ट्रीय संस्था- “सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत” द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी को रात 8 बजे से देशभक्ति गीतों के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख बाल कलाकार हैं- श्यामन्तक गांगुली, जो पियानो पर अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे, वहीं स्कन्दन धन्वी हारमोनियम पर अपना गीत प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा सुश्री ध्रुवी बालाजी, सुश्री पाहुल कौर भुल्लर, सुश्री वैदेही चौधरी, सुश्री सान्वी पोतदार, सुश्री दर्शनी बाबू अपने-अपने गायन प्रस्तुत करेंगी। सुश्री ध्रुवी बालाजी और सुश्री ई जिज्ञासा अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगी।

Also Read-
इस तरह एक ही कार्यक्रम में हम बच्चों के गायन, वादन और नृत्य कला का प्रदर्शन देख और सुन सकेंगे। इसके साथ ही हम संगीत साधना संगीतालय की संचालिका श्रीमती शुभ्रा मोहान्तो के गीत भी सुनेंगे। इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम में आप सभी संगीत प्रेमियों की उपस्थिति सादर प्रार्थित है। यह कार्यक्रम –

पर रात 8 बजे से लाइव है।