सूत्रधार: माता की आराधना सम्पन्न

हैदराबाद (सरिता सुराणा की तीसरे दिन की रिपोर्ट) : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा ‘नौ दिवसीय मातृ-भक्ति गीत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 26 सितम्बर को आरंभ हुआ और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

महोत्सव के तीसरे दिन संस्थापिका सरिता सुराणा ने माता के श्लोकों से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और मुम्बई से डॉ दमयन्ती शर्मा को अध्यक्षता करने हेतु मंच पर सादर आमंत्रित किया। उन्होंने अध्यक्ष और सभी आमंत्रित गायिकाओं का शब्द-पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

हैदराबाद से श्रीमती किरन सिंह ने साज के साथ अपना भजन प्रस्तुत किया। उसके बाद श्रीमती अर्चना सिंह चौहान ने कानपुर से बहुत भावपूर्ण मातृ भक्ति गीत और कविता प्रस्तुत की। श्रीमती गीता कुमारी ने बोकारो झारखण्ड से अपनी ओजस्वी वाणी में भोजपुरी भाषा में माता का भजन प्रस्तुत करके भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा ने शिव और शक्ति को समर्पित सुमधुर स्वर में भजन प्रस्तुत किया।

संबंधित खबर:

सरिता सुराणा ने भी अपना स्वरचित भजन माता के दरबार में प्रस्तुत किया। डॉ दमयन्ती शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी की उत्कृष्ट रचनाओं और प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और साथ ही संस्था की संस्थापिका सरिता सुराणा को इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु बधाई एवं साधुवाद दिया। उन्होंने बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण भजन के साथ माहिए भी सुनाए।

रिमझिम झा ने बहुत ही सुन्दर ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे और अपने कमेंट्स के द्वारा सहभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। सरिता सुराणा ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X