हैदराबाद : पूर्व उपमुख्यमंत्री और जनगाम जिले के स्टेशन घनपुर के विधायक ताडिकोंडा राजय्या लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं। चार दिन पहले बतुकम्मा साड़ी वितरण समारोह में विवादास्पद बयान दिया था। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर सभी महिलाओं के पति है। उनका यह बयान काफी विवादास्पद हो गया था।
महिलाओं ने राजय्या के बयान के विरोध में बतुकम्मा साड़ियां जलाई और माफी मांगने की मांग की। इसके बाद राजय्या ने माफी मांगी। अगले दिन एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ। विपक्षी दलों ने उसकी कड़ी निंदा की।
यह विवाद भूले ही नहीं कि राजय्या एक विवाद में फंस गये। ज्ञात हो कि तेलंगाना की महिलाओं द्वारा भक्ति के साथ मनाया जाने वाले बटुकम्मा उत्सव बुधवार से शुरू हो गया है। स्टेशन घनपुर में बतुकम्मा उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में विधायक ने भी भाग लिया। हालांकि बतुकम्मा समारोह में राजय्या चप्पल पहनकर खेला है। यह अब विवादास्पद हो गया है।
यह भी पढ़ें :
राज्यपाल तमिलिसाईं और CM KCR ने दीं बतुकम्मा की बधाई, बोले- “गौरव और संस्कृति के प्रतीक है त्यौहार”
इतना ही नहीं उनके साथ दो अन्य नेता भी चप्पल पहनकर बतुकम्मा में भाग लिया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके चलते हिंदू समुदाय ने राजय्या के इस व्यवहार के प्रति गुस्से में हैं। कहा कि राजय्या चप्पल पहनकर बतुकम्मा खेलना शर्म की बात है।
इसी क्रम में जनगाम एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुक्का स्वामी ने कहा कि राजय्या का व्यवहार हिंदू समाज को अपमानित करने वाला है। उन्होंने विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।