हैदराबाद: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रदेश के लोगों को बतुकम्मा त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कोरोनोवायरस दिशानिदेर्शो का पालन करते हुए तेलंगाना गौरव और संस्कृति के प्रतीक बतुकम्मा त्यौहार को मनाने का आग्रह किया। उन्होंने देवी गौरी से हर घर में अच्छी फसल पैदावार, शांति और समृद्धि के साथ कृषि को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि बतुकम्मा उत्सव के शुभ अवसर पर तेलंगाना की सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं। बतुकम्मा महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है।
यह भी पढ़ें :
‘बतुकम्मा’ पर विशेष : तेलंगाना का प्रसिद्ध लोक महोत्सव, इतिहास, परंपरा और महत्व
आपको बता दें कि बतुकम्मा को फूलों से सात लेयर का गोपुरम (मंदिर) की आकृति बनाई जाती है। इसके बाद महिलाएं इसके चारों ओर घूम-घूम कर गाना गाती हैं और नृत्य करती हैं। तेलंगाना सरकार ने बतुकम्मा पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं में बड़े पैमाने पर साड़ियों का वितरण किया है।