हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा (SSC) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने संबंधित अधिकारियों के साथ परीक्षा के परिणाम जारी किये। परिणाम दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
पता चला है कि सरकार ने इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं कोरोना के चलते रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी 5.21 लाख दसवीं कक्षा के छात्र पास हो गये हैं। परिक्षा परिणाम bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in, examresult.net, manabadi.co.in, and manabadi.com. पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर मंत्री सबिता ने बताया कि छात्रों के ग्रेड आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment marks) के अंकों के आधार पर तय किए गए है। इसके साथ ही दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले 5,21,073 छात्र उत्तीर्ण हुए हो गये। इनमें से 5,16,578 नियमित छात्र और पिछले बार फेल हो चुके और वर्तमान में परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले 4,495 छात्र शामिल हैं।
पास हो चुके कुछ छात्र इस प्रकार हैं-
मंत्री ने कहा कि लड़के 2,62,917 और लड़कियां 2,53,661 हैं। 10/10 GPA हासिल कर चुके 2,10,647 छात्र और 10/10 GPA हासिल किए गए स्कूल 535 हैं।
अच्छे पाठ्यक्रम चुनकर भविष्य को सुनहरा बनायें
मंत्री ने सुझाव दिया कि संबंधित प्रधानाध्यापक की ओर से पास मेमो ले सकते हैं। साथ ही पास मेमो में किसी भी त्रुटि हो तो संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा एसएससी बोर्ड को भेजने का सुझाव दिया है। मंत्री ने विश्वास व्यक्त की कि दसवीं पास करने वाले छात्र भविष्य में अच्छे पाठ्यक्रम चुनकर अपने भविष्य को सुनहरा बनायेंगे।