बेटा हो तो ऐसा : कोरोना से मारे गये माता-पिता की मूर्तियां को किया स्थापित

हैदराबाद : देश में कोविड सेकेंड वेव के चलते मरने वालों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के कारण परिवार के परिवार उजड़ जा रहे हैं। कई लोग अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को खोकर अनाथ हो गये हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को और अधिक मुश्किल और परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों बच्चे माता-पिता को खो चुके हैं। सहायता करने वालों की ओर दीन अवस्था में देख रहे हैं।

कई परिवारों में कोरोना ने डंक मारा है। माता-पिता को आंखों के सामने मरते बच्चे देख रहे हैं। इसी क्रम में कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले एक शख्स ने उनकी मौत को हजम नहीं कर पाया। उसने खेत में ही माता-पिता की प्रतिमाओं को स्थापित किया।

संगारेड्डी जिले के पटनचेरु मंडल के चिट्कुल सरपंच नीलम मधु की मां राधम्मा को कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया। 6 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी राधम्मा की मौत से उसके पति नीलम निर्मल को गहरा सदमा पहुंचा। अगले दिन कुर्सी में ही बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया।

माता-पिता की मौत को मधु हजम नहीं कर पाया। उसके माता-पिता ने उसे बड़ी मुश्किल से उसे पाल पोसकर बड़ा किया था। माता-पिता ने उसके उज्ज्व भविष्य के लिए कड़ी मेहनत की। वो सब दृश्य अभी भी उसकी आंखों के सामने दिखाई दे रहे हैं। 24 घंटे के भीतर उसके माता-पिता उससे दूर चले गये। माता-पिता की याद में उसने खेत पर दो मूर्तियों को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह को हमेशा साझा करने के लिए उसने खेत में माता-पिता की मूर्तियों को स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X