हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच : द्वितीय राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन, कवयित्री सुनीता लुल्ला ने की अध्यक्षता

हैदराबाद : हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच की ओर से द्वितीय राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता हैदराबाद की सुप्रसिद्ध कवयित्री और समीक्षक सुनीता लुल्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन कवि एवं नासर बॉयज़ स्कूल गच्ची बौली हैदराबाद तेलंगाना के हिंदी अध्यापक उमेश चंद यादव ने किया। यह कार्यक्रम आनलाइन किया गया। इसकी मिटिंग आइडी आलोक वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई और तकनीकी सहयोग गंगा पचौरी एवं नीलेश जैन शिखा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। मुम्बई से अंजू पाण्डेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डॉ इंद्रजीत सिंह ने अध्यक्ष महोदया का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में हैदराबाद तेलंगाना की मशहूर कवियत्री गीता अग्रवाल ने भी भाग लिया और अपनी मधुर आवाज में रचना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में अनेक राज्यों से साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया और अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कवियों ने वीर रस, वर्षा की बहार, मजदूर, बचपन, अपंगता, कोरोना, राजनीति, लोकगीत और बालिकाओं की शक्ति प्रधान करने वाली कविताएं सुनाई।

हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करने वाले विद्वान बलिया उत्तर प्रदेश से विजय बहादुर तिवारी, विशाल कुमार, नीलेश जैन ‘शिखा’, सुरेंद्र शर्मा, अंजू पाण्डेय, उमेश चंद यादव, शशि त्यागी, सौम्या तिवारी, रंजीता पाण्डेय, डॉ. शैलेश सिंह “शौर्य”, डॉ छाया भदौरिया, सीताराम मीढा, डॉ. इंद्रजीत सिंह,आलोक कुमार वर्मा आदि कवियों ने काव्य रस से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें-

कार्यक्रम की अध्यक्ष सुनीता लुल्ला ने सभी का उत्साह बढ़या और इस गोष्ठी की तारीफ़ करते हुए कहा कि कविता का बीज हर मिट्टी में पनपता है और अपनी खुशबु से बगिया को महका देता है। हिंदी साहित्य सेवक परिवार की इस पहल के लिए उन्होंने खूब सराहना की और सुझाव दिया कि आगे भी इसी तरह साहित्यिक कार्यक्रम को जारी रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X