CM KCR ने फेस शील्ड व मास्क पहनकर किया वरंगल MGM अस्पताल का दौरा, जाना कोरोना मरीजों का हाल

हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने शुक्रवार को वरंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का हाल जाना। सीएम केसीआर ने कोविड वार्डों में घूमते हुए मरीजों के साथ बात की और उन्हें हिम्मत से रहने की सलाह दी। इस दौरान केसीआर फेस शील्ड कवर और मास्क पहनकर थे।

मुख्यमंत्री केसीआर ने शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे एमजीएम अस्पताल पहुंचे और सीधे आईसीयू वार्ड में गये जहां कोविड मरीजों इलाज चला है। इस दौरान केसीआर ने मरीजों से उन्हें मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने मरीजों से कहा कि वे कोरोना से न डरे। इस मौके पर वरंगल के मट्लेवाड़ा के निवासी और कोरोना मरीज वेंकटचारी ने सीएम को बताया कि उनका इलाज अच्छे से हो रहा है। साथ ही कहा कि केसीआर जिंदाबाद। केसीआर मेरी जान हैं।

मुख्यमंत्री ने एक-एक बेड के पास गये और कोरोना मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इसके बाद सीएम केसीआर ने जनरल वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की।

केसीआर ने लगभग पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। एमजीएम ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं और मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के स्टॉफ को हो रही दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली। मरीजों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे कितना भी खर्च हो पिछे नहीं हटे। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मरीजों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी आदेश दिये।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग भी है। केसीआर ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग देख रहे ईटेला राजेंदर को मंत्री पद से हटाया दिया। ईटेला पर आरोप है कि एसाइन्ड भूमि पर कब्जा किया। सीएम केसीआर ने इस तरह हाल ही में गांधी अस्पताल का भी दौरा किया था। मगर तब फेश शील्ड कवर नहीं पहना था। वहां पर भी उन्होंने कोरोना मरीजों से इसी तरह बात की और हिम्मत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X