हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले में अत्यंत दुखद मामला प्रकाश में आया है। रविवार शाम को नव दूल्हा-दुल्हन की कार नदी में बह जाने से हड़कंप मच गया। सोमवार को सुबह पुलिस ने कार की पता लगाया है। इसके बाद दो शवों को बरामद किया है। बरामद शवों में नव दुल्हन प्रवली और श्वेता शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोमिनपेट से रावुलपल्ली जाते समय मर्पल्ली मंडल के तिम्मापुर के दूल्हा-दुल्हन कार नदी में बह गई। नदी में बाढ़ का बहाव तेज होने के कारण कार कार में सवार 6 लोग बह गये और लापता हो गये।
बताया गया कि रावुलपल्ली निवासी नवाज रेड्डी की मोमिनपेट निवासी प्रवली के साथ 26 अगस्त को शादी हो गई थी। 29 अगस्त को विवाह का समारोह मनाया गया। इसके बाद दुल्हन के घर से रावुलपल्ली जाते समय तिम्मापुर के पास इनकी कार नदी के तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दूल्हा-दुल्हन के साथ नवाज रेड्डी की बड़ी बहन श्वेता, राधम्मा और एक छोटा बच्चा कार में सवार थे।
नवविवाहितों के साथ, दुल्हन की बहन, दूल्हे की बहन, बहन और आठ वर्षीय लड़के ईशांत रेड्डी बहाव में बह गये। बाढ़ से बचे लोगों में दूल्हा और उसकी बहन शामिल हैं। विकाराबाद के डीएसपी संजीवराव ने कहा कि अन्य दो की तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मना करने पर भी कार में सवार लोगों ने नदी पार करने की कोशिश की है। दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण नवाबपेट मंडल के एल्लकोंडा के पास नदी में बाढ़ आई है।
इसी बीच नदी में बह जा रहे एक ऑटो को एक किसान ने अपने ट्रैक्टर को ऑटो के सामने आड़ा करके ऑटो चालक की जान बचाई है। जिले में दो-तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वो सड़क या पुल पर बाढ़ का पानी बहते समय नदी पार करने की कोशिश ना करें।