झीमीर झीमीर पानी बरसो मेघा रानी: कृषि के लिए अच्छी खबर, तीन दिन में केरल तट पर मानसून

हैदराबाद : मानसून तीन दिन पहले केरल के तट पर पहुच सकता है। इससे पहले मनसून अगले तीन-चार दिन में दक्षिण और उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ एम मोहपात्रा ने मीडिया यह बात कही।

उन्होंने आगे कहा है कि तेज़ गर्मी की वजह से गेहूं और अन्य फसलों पर बुरा असर पड़ा था। मगर अब मानसून का समय से पहले पहुंच रहा है। यह कृषि के लिए अच्छी खबर है।

मोहपात्र ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की पहली बारिश होना देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर है। अगले तीन-चार दिनों में मानसून दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ-साथ उत्तर-पूर्व भारत में त्रिपुरा, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड और अन्य राज्यों में भी पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग के डीजी ने कहा, “इस बार देश में मानसून अच्छा रहने का अनुमान है। अच्छी बारिश होगी। यह किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस साल पूरे देश में औसतन बारिश अच्छी होगी।”

उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के पूर्वानुमान से एग्री और फ़ूड कमोडिटीज़ बाज़ार में इन्फ्लेशनरी प्रेशर कुछ होने की उम्मीद है। इस साल कृषि मंत्रालय ने रिकॉर्ड 314.51 मिलियन टन अनाज के उत्‍पादन का पूर्वानुमान जारी किया है।

हालांकि इस साल जलवायु परिवर्तन का असर मानसून पर दिखेगा। क्‍लाइमेंट चेंज का असर मानसून पर पड़ेगा। विशेषकर बारिश की इंटेंसिटी पर पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान राहत की खबर जरूर है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X