वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर रिसर्च एण्ड डिवेलपमेंट ऑफ धोबिस की बैठक, यह है एजेंडा, भाग लेने की अपील

नई दिल्ली: वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर रिसर्च एण्ड डिवेलपमेंट ऑफ धोबिस (WORDD) के नेतृत्व में 19 जनवरी को रात 8 बजे गूगलमीट माध्यम से बैठक होगी। WORDD के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र दिवाकर (मोबाइल नंबर 98396 75023) ने मीडिया को बताया कि इस बैठक में धोबी समुदाय के अधोलिखित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही संत गाडगे महाराज के 150वें जयंती के उपलक्ष्य में एक पत्रिका के प्रकाशन और पंजीकरण पर भी चर्चा की जाएगी।

अध्यक्ष ने समुदाय के लोगों से उपरोक्त बिन्दुओं पर अपनी बात रखने का अनुरोध है। इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और अपने समुदाय को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग करने की अपील की है।

इस बैठक के मुख्य एजेन्डा-

1 गाडगे संदेश पत्रिका प्रकाशित करना ऑफलाइन 23 फरवरी तक, 2 सेमिनार सितंबर 2025 में ऑनलाइन, फरवरी 2026 (गाडगे जयंती के 150वें वर्ष) में ऑफलाइन, 3 गाडगे संदेश यात्रा 2026- वर्षभर आयोजन, 4 मौखिक इतिहास (गुमनामी में खोए नायक-नायिकाएं) संकलित करना आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें-

गौरतलब है कि संत गाडगे महाराज की जयंती हर साल 23 फ़रवरी को मनाई जाती है। गाडगे महाराज का जन्म 23 फ़रवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ गांव में हुआ था। उनका असली नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था। वे एक धोबी परिवार से थे। संत गाडगे महाराज को स्वच्छता अभियान के जनक भी कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X