हैदराबाद : छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ की बैठक डॉ भीम राव अंबेडकर पार्क, सेक्टर 1, भिलाई जिला दुर्ग (छ: ग) में हुई। बैठक में नये सदस्यता अभियान की प्लानिंग पर चर्चा हुई। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्य जो संगठन को मजबूत करने और उनका सम्मान का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि और जयंती समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई।
महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी समाज के सदस्यों से आग्रह किया कि जो लोग व्हाट्स ऐप नहीं चला रहे या फिर ग्रुप से नहीं जुड़े है उ सूचना दें एवं बैठक में नए सदस्यों को लेकर आये। यह सभी सदस्यों की जिमेदारी है। बैठक में राजेंद्र रजक (छ: ग रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ के संरक्षक और रजक बोर्ड) ने रजक समाज को संगठित करने बल दिया।
इस कार्यक्रम में राजेंद्र रजक, मनोज कुमार चौधरी, रेवाराम रजक, पुशु निर्मलकर, राजकुमार रजक, छोटू रजक, द्वारका निर्मलकर, राजन कुमार बैठा, रामप्रवेश बैठा, शिवनाथ रजक, शिवमंगलरजक, लालबाबू बैठा, मोतीलाल बैठा, शिव कुमार रजक, डब्लू प्रदीप कुमार, राम छबीले, संतोष कुमार, सुग्रीव, श्यामलाल, प्रेमलाल, लालचंद और रविंद्र प्रसाद एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।