महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगभग सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया हैं। शिव नाम स्मरण से मंदिरें गूंज उठ रही है। वेमुलवाड़ा राजन्ना, कीसरगुट्टा, इंदूरु, नीलकंठेश्वर, कोमुरेल्ली मल्लन्ना अन्य मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें हैं। वेमुलावड़ा में तीन दिवसीय जातरा सोमवार से शुरू हो गया। मंगलवार को शिवरात्रि के चलते मंदिर में खास इंतजाम किये। भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं। देखिए महाशिवरात्रि की कुछ तस्वीरें-


















