लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच और उस्मानिया विश्वविद्यालय को दी बधाई

हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच और उस्मानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उपलक्ष्य में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बधाई दी है। लोक सभा अध्यक्ष ने अपने बधाई संदेश में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम जी राष्ट्र सेवा में समर्पित देशभक्त होने के साथ-साथ प्रतिबद्ध समाज सेवी भी थे।

साथ ही कहा कि आर्य समाज संस्था के माध्यम से उन्होंने पूरे देश में जन सेवा का कार्य किया। आजादी मिलने के बाद भी उनका संघर्ष जारी रहा और हैदराबाद मुक्ति आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाई।

ओम बिड़ला ने आगे कहा कि मंच की ओर से संगोष्ठी के लिए रोचक व इतिहासपरक विषय’ हैदराबाद मुक्त आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय भाषाएं’ का चयन किया है। इस संगोष्ठी के माध्यम से स्वतंत्रता काल के इतिहास को जानने का सुअवसर मिलेगा। उन्होंने संगोष्ठी की सफलात की कामना की और स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच और उस्मानिया विश्विद्यालय को शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़िएं:

आपको बता दें कि अंतरर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 फरवरी को उस्मानिया विश्वविद्याल के आर्ट्स कॉलेज के सभागार में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संगोष्ठी में देश – विदेश के लेखक और साहित्यकार भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X