Crime News : गैंगस्टर अनिल दुजाना का किया गया अंतिम संस्कार (VIDEO)

हैदराबाद/मेरठ (उत्तर प्रदेश) : गौतमबुद्ध नगर के निवासी और वेस्ट यूपी के कुख्यात अनिल नागर उर्फ़ दुजाना का शव पैतृक गांव पहुंचा गया है। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हैं। ग्रामीणों के अलावा भारी पुलिस फाॅर्स भी मौके पर तैनात है। बादलपुर थाने की पूरी पुलिस टीम दुजाना गांव पहुंच चुकी हैं।अनिल के भाई ने उसका अंतिम संस्कार किया।

इससे पहले मेरठ के मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टरों की निगरानी और वीडियोग्राफी में अनिल दुजाना का पोस्टमार्टम हुआ है। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि अनिल दुजाना की मौत छाती में गोली लगने की वजह से हुई है। गौरतलब है कि 4 मई को मेरठ में अनिल दुजाना और यूपी एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अनिल दुजाना मारा गया।

गैंसस्टर अनिल दुजाना की गिनती उत्तर प्रदेश के टॉप 65 बदमाशों में होती थी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से माफियाओं और बदमाशों की सूची जारी की गई। जिसमें अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। अनिल दुजाना के खिलाफ 65 मुकदमे दर्ज है। और मरने के बाद एक और नया मुकदमा दर्ज हो गया। अनिल दुजाना जैसे ही जेल से बाहर आया, उसने उन व्यक्तियों को धमकी देना शुरू कर दिया, जिनके परिजनों की हत्या की थी। अनिल दुजाना के गैंग में करीब 40-45 व्यक्ति शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बताया कि अनिल दुजाना ने अपने गैंग के साथ मिलकर सबसे पहले 7 अक्टूबर 2002 को हरवीर पुत्र इच्छा राम की गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में हत्या की थी। इच्छा राम के साथ ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले राजू पुत्र शीशराम को भी मौत के घाट उतार दिया था। इस दोहरे ने दो जिलों गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सिस्टम को हिलाकर रख दिया था। तब तक अनिल दुजाना अपराध की दुनिया के लिए मामूली नाम था।

गैंगस्टर अनिल ने 4 मार्च 2007 को विक्रम सिंह पुत्र अतर सिंह की नृशंस हत्या की थी। यह हत्या अनिल दुजाना और उसके गैंग ने दादरी इलाके में की थी। इसके बाद 12 मई 2011 को बुलंदशहर के मूढ़ी बकापुर गांव के रहने वाले विजय पुत्र बलवीर की हत्या की। हत्याओं का यह सिलसिला लगातार जारी रहा। वर्ष 2011 में अनिल दुजाना ने कहर बरपाया। 24 अगस्त 2011 को बादलपुर के रहने वाले आनंद उर्फ नंदू की हत्या कर दी थी।

गैंगस्टर ने 22 सितंबर 2011 को खेड़ी गांव के रहने वाले जयचंद की हत्या की थी। यह हत्या सरिया के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर की गई थी। अनिल दुजाना गैंग के लिए हरेंद्र प्रधान दादूपूर सरिए का कारोबार करता था। जिससे प्रतिद्वंदी होने के चलते जयचंद की हत्या अनिल दुजाना ने की थी। पहले खुद अनिल दुजाना अवैध सरिए का कारोबार सुंदर भाटी के लिए करता था।

अपने आपराधिक इतिहास में गैंगस्टर अनिल दुजाना और उसके साथियों ने सबसे खूंखार और दुस्साहसिक वारदात को गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में अंजाम दिया था। 18 नवंबर 2011 को एक शादी समारोह में अनिल दुजाना, रणदीप भाटी और अमित कसाना ने अपने गैंग के साथ मिलकर के-47 राइफल से सुंदर भाटी और उसके गैंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें 4 लोगों को मौत हो गई थी।

इस नृशंस हत्याकांड में घंघोला गांव के रहने वाले शौकीन पुत्र किशनपाल, बादलपुर के रहने वाले नवीन पुत्र अरविंद, करावल नगर दिल्ली के रहने वाले जबर सिंह पुत्र धनपाल और बिसरख ग्रेटर नोएडा के रहने वाले धनवीर पुत्र हरी सिंह की मौत हो गई थी। इसकी खास बात यह है कि इस हत्याकांड में मुजफ्फरनगर के कुख्यात रोबिन त्यागी की पत्नी दिव्या सांगवान भी शामिल थी। दिव्या सांगवान ने ही सुंदर भाटी के खिलाफ अनिल दुजाना के लिए मुखबिरी की थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X