हैदराबाद: अभिनेत्री कराटे कल्याणी को मंगलवार को सीडब्ल्यूसी समिति के समक्ष पेश होगी। सीडब्ल्यूसी समिति के निर्देश पर कल्याणी ने यह फैसला लिया है। कल्याणी ने अधिकारियों को बताया कि वह बच्चे के माता-पिता के साथ अधिकारियों के सामने आएगी। आपको बता दें कि सोमवार को जब कराटे कल्याणी मीडिया से रूबरू हो रही थी, तब ही चाइल्ड लाइन, जिला बाल संरक्षण कर्मचारी व पुलिस वहां पहुंचे और कल्याणी से विवरण एकत्र किये और समिति के सामने उपस्थित होने का निर्देश दिया।
सोमवार को कल्याणी की मां विजयलक्ष्मी के हवाल से खबरें आई कि कल्याणी लापता है और उसका फोन भी स्विच ऑफ है। इसी बीच कराटे कल्याणी मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि अनावश्यक मुझे दोषी ठहराया जा रहा है। कल्याणी ने कहा, “मेरे साथ कई दिनों से अन्याय हो रहा है। मैं अन्याय के खिलाफ लड़ूंगी, अन्याय के खिलाफ सवाल करूंगी। जरूरत पड़े तो लात भी मारूंगी। कुछ राजनीतिक ताकतें उनके खिलाफ काम कर रही हैं। मगर वह पीछे नहीं हटेगी। बिना किसी गलती के मुझे दोषी ठहराया जा रहा है। वह झांसी लक्ष्मीबाई की तरह लड़ेगी।”
कल्याणी ने कहा, “मैं कहीं पर भागी नहीं हूं। मैं यहीं हूँ। मैं भागने वाली महिला नहीं हूँ। मैं दौड़ने वाली महिला हूँ। मैं अस्पताल के काम के लिए दूसरी जगह गई थी। मेरे खिलाफ निराधार खबर आई कि मैं बच्चों को उठाकर ले जाकर बेच रही हूं। उन खबर में कोई सच्चाई नहीं है।” कराटे कल्याणी ने एक बच्ची के साथ मीडिया सम्मेलन में भाग लिया। रोते हुए बच्चे को बीच में दूध भी पिलाया और मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। कराटे कल्याणी ने तंज कसते हुए कहा, “क्या यह एक लड़की के ऊपर इतना बुरा बर्ताव करते है। इस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं।” जो लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वो एक औरत का सामना नहीं कर पा रहे हैं। मैं बच्चों को बेचने वाली महिला नहीं हूं।”
संबंधित खबर:
अभिनेत्री कराटे कल्याणी अब है भी लापता, मां ने किया यह संदेह और आग्रह
कराटे कल्याणी ने कहा, “मेरी शादी हो चुकी है। कुछ कारणों के चलते पति के साथ अलग हो गई हूं। तब मेरा गर्भपात हो गया। मुझे पता है कि वह दुख कैसा होता है। मुझे कोई बच्चा नहीं है। मुझे लड़कियां पसंद हैं।” मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि YouTuber श्रीकांत रेड्डी के साथ हाथापाई क्यों की है? कल्याणी ने इसके जवाब में बताया कि वह जानबूझकर झगड़ा करने नहीं गई थी। यह घटना उस समय हुई जब वह अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। कराटे कल्याणी ने बताया कि उसने बच्ची को गोद नहीं लिया है। मुझे पता है कि वह एक साल तक बच्ची को गोद नहीं ले सकती है। जब वह एक साल की हो जाएगी तब बच्ची को गोद ले लूंगी। मीडिया कांफ्रेंस में बच्चे के माता-पिता भी मौजूद थे। उसने कहा कि उसके खिलाफ जो आरोप लगाये जा रहे उसे साबित करने के लिए बच्ची के माता-पिता को लेकर आई है।
बेटी के पिता ने कहा…
इस अवसर बच्ची के पिता ने कहा, “मुझे तीन बेटियां हैं। इस बच्ची के जन्म के समय मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। हमने इस बच्ची को किसी को भी देने फैसला किया था। उसी समय श्याम के बड़े भाई के जरिए कराटे कल्याणी बहन का परिचय हुआ। हमने बेटी को कल्याणी बहन को दे दिया और उसके साथ ही रह रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया समाप्त होने तक हम यहीं पर माता-पिता के रूप में रहेंगे।”