चेन्नई : तमिलनाडु रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा चेन्नई स्थित शेनोय नगर स्केटिंग रिंक में 34 वाँ तमिलनाडु राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग डर्बी चैम्पियनशिप स्पर्धा में चेन्नई की जूनियर वर्ग की खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता हैं।
इस टीम में आरुषि चौरसिया (टीम कप्तान), शाविल्या ऑरियन बाबू (वाइस कप्तान) के साथ हँसुजा, वुल्ली श्रीसाहिती, निखिताश्री और दक्षा एस. सम्मिलित हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर स्वर्ण पदक जीता हैं।
Also Read-
इस अवसर पर टीम कोच किरण चौरसिया, टीम मैनेजर रोहिणी, मृदुभाषिणी, कनकवल्ली, स्केटिंग किड्स एसोसीएशन के निदेशक विजय तथा तमिलनाडु रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के प्रधान सचिव टी एन सी एम चोक्कलिंगम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दीं।