हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स के हेंडिग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है। महज चार रन के स्कोर पर मेहमान टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिये। इसके बाद 11वें ओवर में कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। कोहली केवल सात रन बनाकर आउट हुए।
ताजा खबरों के अनुसार, 32 ओवरों की खेल समाप्ति के बाद भारत की टीम ने 17 ओवरों में तीन विकेट खोकर 32 रन बनाये है। मैच जारी है।
भारत ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये हैं। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है।