रोमांचक मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 3 रनों से हराया, खेल के हीरो रहे सिराज और मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन

हैदराबाद: रोमांचक मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 3 रनों से हराया। क्वींवस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले गये पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये थे। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई। खेल के हीरो मोहम्मद सिराज और मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन रहे हैं। शिखर ने 97 रन बनाये। इसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर की पहली बॉल पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर फेंकी, जिस पर हुसैन कोई रन नहीं बना पाए। अगली बॉल पर उन्होंने बल्लेबाज के पैरा का पीछा किया और बॉल पैड पर लगकर एक रन के लिए पॉइंट की ओर चली गई। सिराज ने तीसरी बॉल भी खतरनाक मारियो शेफर्ड को यॉर्कर मारी, लेकिन गेंद बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई फाइन लेग की दिशा में चौके के लिए चली गई। चौथी बॉल भी पैरों पर ही थी। मगर पांचवीं गेंद वह लेग स्‍टंप के काफी बाहर यॉर्कर कर बैठे, जिसे डाइव लगाकर अगर सैमसन नहीं रोकते तो चौका चले जाता और मैच फंस सकता था। अब आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी।

मोहम्मद ने सेकेंड लास्ट बॉल भी लगभग चौथे स्टंप पर यॉर्कर मारी। बड़ा शॉट लगाने की तैयारी में खड़े शेफर्ड सिर्फ 2 ही रन बना पाये। अगर आखिरी गेंद पर चौका लग जाता तो मैच सुपर ओवर में चला जाता। छक्का लगता तो वेस्टइंडीज मैच जीत जाती। मगर आखिर गेंद भी पैरों पर यॉर्कर थी। यह गेंद शेफर्ड के बल्ले से कनेक्शन नहीं हुआ। बाई के रूप एक ही रन मिला। इस तरह रोमांचक मैच में भारत 3 रन से जीत गया। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चपकाये। शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल के खाते में भी दो-दो विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा एक भी विकेट नहीं लिये। शिखर धवन मैन ऑफ द मैच रहे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X