IND vs ENG: भारत ने जीती वनडे सीरीज, पंत का शानदार शतक, हार्दिक पांड्या की बल्ले बल्ले पारी

हैदराबाद: भारत ने इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया तीसरा वनडे पांच विकेट से जीता। इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार नाबाद शतक लगाय। वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लिये और अर्धशतकीय पारी खेली।

पंत वनडे में मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में शतक जमाया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को 260 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 42.1 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। शिखर धवन को रीस टॉप्ली ने आउट किया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पवेलियन लौट गये। क्रेग ओवरटन ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। हार्दिक पांड्या को ब्रेंडन कार्स ने आउट किया। पांड्या और ऋषभ पंत ने शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। इससे पहले पांड्या ने 4 विकेट लिए थे।

पहले ही ओवर में जेसन रॉय ने तीन चौके जड़कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को डक पर आउट किया। इसी ओवर में जो रूट भी आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने जेसन रॉय को आउट करके बेन स्टोक्स के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा। बेन स्टोक्स को भी आउट किया। रविंद्र जडेजा ने मोइन अली को आउट किया।

हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया। रविंद्र जडेजा ने दोनों का शानदार कैच पकड़ा। युजवेंद्र चहल ने डेविड विली को आउट किया। इसके बाद क्रेग ओवरटन और रीस टॉप्ली को भी आउट किया। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

आईपीएल में वापसी के बाद से हार्दिक लगातार गेंद से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा शरीर अब ठीक है। इसलिए मैं बिना किसी परेशानी के इतनी गेंदबाजी कर पा रहा हूं। मेरे कार्यभार के प्रबंधन में कप्तान की भूमिका शानदार है। मुझे कब गेंदबाजी करनी है और कब नहीं उन्हें इस बारे में अच्छे से पता है।”

लिविंगस्टोन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने बाउंसर पर जोखिम उठाना चाहता हूं। लिविंगस्टोन को भी शॉर्ट गेंद पसंद है। उसने मेरी गेंद पर दो छक्के लगाये, लेकिन उसके विकेट लेने से मैच में काफी फर्क आया।” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X