Hyderabad World Green City Award 2022: भाग्यनगर को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

आज का सुविचार: –
किसी देश कमहानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं। – महात्मा गांधी

हैदराबाद : भाग्यनगर वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड- 2022 जीतने वाला एकमात्र भारतीय शहर बना है। अवॉर्ड दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 ने हैदराबाद को वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स 2022 के अलावा लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ ‘श्रेणी में भी सम्मानित किया है।

छह श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड हैदराबाद को अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाले वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड- 2022 के लिए चुना गया सरकार ने कहा कि एकमात्र भारतीय शहर हैदराबाद तेलंगाना समेत पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। हैदराबाद शहर को जिस अवॉर्ड के लिए चुना गया यह न केवल पुरस्कार है बल्कि सभी छह श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ भी अवार्ड है।

केसीआर ने भी बधाई दी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने हैदराबाद को प्रतिष्ठित “इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स” पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ने तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है। देश को हरित फल दे रहा तेलंगाना उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरिताहरम और शहरी विकास कार्यक्रमों को मजबूती से लागू कर रही है और देश को हरित फल दे रही है।

मंत्री के टी रामाराव ने बधाई दी

इसी क्रम में तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने इस उपलब्धि के लिए हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम और विशेष मुख्य सचिव एमए एंड यूडी अरविंद कुमार को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X