हैदराबाद: हैदराबाद रेलवे संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार को रेल निलयम, सिकंदराबाद के सामने धरना कार्यक्रम किया। धरना कार्यक्रम में रमेश बाबू (संयोजक, रेलवे संविदा कर्मचारी संघ अखिल भारतीय समन्वयक) मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और कर्मचारियों को संबोधित किया।
इस दौरान कर्मचारियों ने बढोत्तरी की गई महगाई भत्ता (DA) के अनुसार न्यूनतम वेतन 18,486 देने की मांग की। साथ ही एक महीने का वेतन बोनस के रूप में देने और कानून दिये गये अधिकार लागू करने की मांग की। धरना कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे जमकर नारे लगाये।
इसके बाद संगठन के नेताओं ने अधिकारियों को अपनी मागों का एक ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र उनकी मांगों का समाधान किया जाएगा।