Huzurabad By-Election Update: सबसे महंगा उपचुनाव समाप्त, 86.40 फीसदी मतदान

हैदराबाद : करीमनगर जिले के हुजूराबाद निर्वाचन के लिए उपचुनाव समाप्त हो गया। शाम 7 बजे तक 86.40 फीसदी मतदान हुआ है। कहा जा रहा है कि यह देश के इतिहास में यह सबसे महंगा चुनाव है। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। वैसे तो हर चुनाव 5 बजे तक चुनाव होता था। इस बार में कोरोना के कारण दो घंटे का अधिक समय दिया गया। मगर कोई भी कोरोना मरीज वोट डालने के लिए नहीं आये।

आपको बता दें कि शनिवार को सुबह 7 मतदान शुरू हुआ है। इसके लिए 306 मतदान केंद्रों स्थापित किये गये हैं। कुल 2,37,022 मतदाता थे। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मतदान किया गया। पिछले चुनाव 84 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार चुनाव 90 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया है। छह महीने तक चले चुनाव प्रचार में आखिर तक प्रलोभनों का बोलबाला रहा है। जिनको पैसे नहीं मिले, वो आंदोलन पर उतर आये। निर्वाचन अधिकारियों ने अनेक मामले भी दर्ज किये हैं।

शाम पांच बजे तक 76.26 फीसदी मतदान

हुजूराबाद उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। शाम पांच बजे तक 76.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदान के अधिकतर केंद्रों में पुरुषों से अधिक महिलाएं कतारों में देखे गये।

हुजूराबाद में तनाव

हुजूराबाद उपचुनाव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुछ समय पहले टीआरएस ने पूर्व मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला राजेंदर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। ताजा ईटेला को एक और गहरा धक्का लगा है। हनमकोंडा जिले के कमलापुर मंडल के मरिपेल्लीगुडेम गांव में ईटेला के काफीले के तीन वाहनों को पुलिस ने सीज किया और उनके पीए को हिरासत में लिया। इसके चलते हुजूराबाद में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अनेक जगहों पर बीजेपी और टीआरएस के नेताओं के बीच झड़पे हुई है।

विधायक औरुरी रमेश के पीए की पिटाई

हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान जम्मिकुंटा में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वोट के बदले नोट बांटे जाने के आरोप के चलते स्थानीय लोगों ने विधायक औरुरी रमेश के पीए की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मारपीट करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज : शशांक गोयल

सीईओ शशांक गोयल ने कहा, “हुजुराबाद में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कुछ जगहों पर टीआरएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं। कुछ जगहों पर पैसों के बांटे जाने की शिकायतें मिली हैं।”

हिम्मतनगर में तनाव

वीनवंका मंडल के हिम्मतनगर में तनाव का माहौल है। भाजपा नेता तुला उमा को टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने रोका। उन्होंने सवाल किया कि एक गैर-स्थानीय नेता तुला उमा यहां क्यों आई है। इसके चलते टीआरएस और बीजेपी नेताओं के बीच अनबन हो गई। पुलिस ने कमलापुर मंडल के मर्रीपल्लीगुडेम में बिना नंबर प्लेट और बिना अनुमति के घूम रहे वाहन और उसमें जा रहे ईटेला के पीआरओ चैतन्या को थाने भेज दिया है।

दोपहर तीन बजे तक 61.66 फीसदी मतदान

हुजूराबाद उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। टीआरएस के उम्मीदवार गेल्लु श्रीनिवास यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हिम्मतनगर में मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने सभी से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। इसी क्रम में हुजूराबाद उपचुनाव जारी है। दोपहर तीन बजे तक 61.66 फीसदी मतदान हुआ है। अनेक मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें रही हैं।

4 घंटों में 33 फीसदी मतदान

हुजूराबाद उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से रहा है। दोपहर 1 बजे तक 45.63 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चार घंटों में मतदान 33 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक 33.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों के सामने अभी भी लंबी-लंबी कतारें थीं। हुजूराबाद में सुबह 9 बजे तक 10.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

कौशिक रेड्डी का घेराव और टीआरएस के विरोध में नारे

गन्मुखा पोलिंग केंद्र गये कौशिक रेड्डी का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। इस दौरान उन्होंने टीआरएस के विरोध में और ईटेला के समर्थन में नारे लगाये। लोगों के कड़े विरोध के चलते कौशिक रेड्डी वहां से चले गये। आपको बता दें कि कौशिक रेड्डी इससे पहले कांग्रेस के नेता थे। बाद में टीआरएस में शामलि हो गये। टीआरएस ने कौशिक रेड्डी को एमएलसी बनाने का आश्वासन दिया। यह फाइल अब राज्यपाल के पास लंबित है।

हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान अनेक ठिकानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अनेक जगहों पर बीजेपी और टीआरएस नेताओं के बीच झड़प हुई है। यह देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। दोनों पार्टी नेताओं को समझाकर भेज दिया। इसी बीच वीनवंका मंडल के कोर्कल गांव में टीआरआर और बीजेपी के बीच जबरदस्त झड़पें हुई। पुलिस ने दोनों को पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया।

ईटेला राजेंदर ने डाला वोट

कमलापुर 292 केंद्र में ईटेला राजेंदर ने पत्नी जमुना के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि अब भी वोटरों को प्रलोभन दिया जा रहा है। यह चुनाव ऐतिहासिक बन जाएगा। सत्ता पक्ष के करोड़ रुपये खर्च किया है।

टीआरएस के नेताओं को भगा दिया

इसी तरह जम्मिकुंटा शहर के आबादी जम्मिकुंटा में गज्वेल निवासी चार टीआरएस के नेताओं को बीजेपी के नेता एर्रम राजू और सुरेंदर राजू ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछा कि आप कौन से गांव के हैं और यहां पर क्यों आये हैं। इसके बाद चारों को मौके पर से भगा दिया।

इल्लंदकुंटा के 224 मतदान केंद्र में डेढ़ घंटा देर से मतदान शुरू हुआ है। इसके चलते वोटर अपना वोट डालने के लिए उमड़ पड़े। कुछ समय के लिए लोगों में तू पहले मैं पहले कहते हुए सुना गया। ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराब के कारण समय पर चुनाव शुरू नहीं हो पाया है। डेढ़ घंटे से वोटर कतारों में खड़े रहे। इसके चलते सुबह वोट डालकर खेतों में काम करने के लिए जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। कुछ लोग मतदान केंद्र से वापस काम पर जाने की बात कहकर चले गये हैं।

शांति पूर्वक मतदान जारी

बाकी अन्य मतदान केंद्रों में शांति पूर्वक मतदान हुआ। कहीं पर से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। पुलिस के कड़़े बंदोबस्त के बीच मतदान हुआ है।

टीआरएस नेता मादासु श्रीनिवास का घेराव

इसी क्रम में इल्लंदकुंटा के श्रीरामुपल्ली गांव में टीआरएस नेता मादासु श्रीनिवास का बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। उन्होंने श्रीनिवास से सवाल किया कि वह यहां पर क्यों आये है? आरोप है कि श्रीनिवास ने वोटरों को प्रलोभन देने की कोशिश कर रहे है।

कुल 30 उम्मीदवार

टीआरएस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ईटेला राजेंदर, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के गेल्ल्लु श्रीनिवास यादव और कांग्रेस पार्टी के बल्मी वेंकट चुनाव लड़ रहे है। कड़ा मुकाबला बीजेपी और टीआरएस के बीच है। कहा जा रहा है कि यह सबसे महंगा उपचुनाव है। कुल 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पांच महीने तक चुनाव प्रचार

निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान करीब पांच महीने तक चला। चुनाव प्रचार में स्वाभिमान के नाम पर ईटेला और विकास के नाम पर टीआरएस ने जनता तक पहुंचने का प्रयास किया है। वही कांग्रेस ने हर घर से केवल एक वोट मांगा है। बीजेपी और टीआरएस के कई नेता हुजूराबाद में रहकर चुनाव प्रचार किया। इस चुनाव पर केवल तेलगाना नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी एक करोड़ रुपये का सट्टा लग चुका है। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

कुल 2 लाख 36 हजार 873 मतदाता

हुजुराबाद निर्वाचन क्षेत्र में हुजुराबाद, जम्मीकुंटा, वीनवंका, कमलापुर और इलंदकुंटा मंडल हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 93 ग्राम पंचायतों के साथ हुजुराबाद और जम्मीकुंटा नगरपालिकाएं हैं। ताजा सूची के मुताबिक यहां कुल 2 लाख 36 हजार 873 मतदाता हैं। इनमें 17 लाख 779 पुरुष, 19 लाख 93 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मतदाता है। मंडलों के हिसाब से देखा जाये तो हुजुराबाद निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 61,673 मतदाता हैं। इसके बाद जम्मीकुंटा में 59,202, कमलापुर में 51,282, वीनवंका में 40,999 और सबसे कम इलंदकुंटा में 24,799 मतदाता हैं।

कुल मतदाताओं में 64 फीसदी बीसी समुदाय के वोटर हैं। इसके अलावा 21 फीसदी एससी, 2 फीसदी एसटी हैं, 8 फीसदी ओसी हैं और 5 फीसदी अन्य समुदाय के वोटर हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में रेड्डी समुदाय के 22,000, कापू समुदाय के 29,000, पद्मशाली समुदाय के 28,000, गौड़ समुदाय के 26,000, गोल्ला कुरमा समुदाय के 25,000, मुदिराज समुदाय के 26,000, एससी समुदाय के 46,000, एसटी समुदाय के 6,500 और मुस्लिम समुदाय के 12,000 वोटर हैं।

आंध्र प्रदेश: बद्वेल उपचुनाव समाप्त, 68.12 फीसदी मतदान

शाम 5 बजे तक 59.58 फीसदी मतदान

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ है। शाम बजे तक 68.12 फीसदी मतदान हुआ है जबकि शाम 5 बजे तक 59.58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे शुरू मतदान शाम 7 बजे समाप्त हो गया। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

तीन बजे तक 44.82 फीसदी मतदान

बद्वेल उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण रहा है। बद्वेल में दोपहर तीन बजे तक 44.82 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। इसी क्रम में सीईओ विजयानंद बद्वेल उपचुनाव की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की हैं। विजयानंद प्रदेश के चुनाव मुख्यालय से पल-पल की जानकारी ली हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा है। कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है। बद्वेलु निर्वाचन क्षेत्र के सात मंडलों में 2,15,292 वोटर हैं। इनमें से 1,07,915 पुरुष तथा 1,07,355 महिलाएं और 22 ट्रांसजेंडर हैं। बद्वेल उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.89 फीसदी मतदान हुआ है। शांति पूर्वक मतदान जारी है। जबकि सुबह 8.30 बजे तक 10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X