भारत माता की जय: हथकरघा कलाकार ने रेशम की साड़ी पर बुना भारत का चित्र, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान, की जा रही है तारीफ

हैदराबाद: तेलंगाना के सिरसिल्ला जिला मुख्यालय के एक हथकरघा कलाकार ने भारत की स्वतंत्रता की हीरक जयंती के अवसर पर एक चमत्कार का अनावरण किया। हथकरघा कलाकार हरिप्रसाद ने रेशम की साड़ी पर भारत का चित्र, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान बुना को है।

मिली जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर के वेल्दी हरिप्रसाद पावरलूम पर साड़ी को धागों से एक निर्बाध कपड़ा बुना हैं और बार्डर पर एक महिला को सलामी देते हुए दिखाया है। हरिप्रसाद ने बताया कि इस रेशमी साड़ी बनाने के लिए चार दिन का समय लगा है। यह साड़ी दो मीटर लंबा और 47 इंच चौड़ा और 200 ग्राम से अधिक वजन का है।

गौरतलब है कि हरिप्रसाद के लिए ऐसे चमत्कारी कार्य करना कोई अजनबी नहीं है। इससे पहले उसने लघु करघा, छोटा पावरलूम, मैचिस की डिब्ली, सुई में साड़ी को बुना है।

हाल ही में उसने हथकरघा बीमा योजना, कपड़े पर केसीआर, केटीआर, राजन्ना सिरसिल्ला की हथकरघा प्रतिमा का अनावरण किया था। उसकी प्रतिभा को पहचानते हुए तेलंगाना सरकार ने उन्हें आचार्य कोंडा लक्ष्मण बापूजी पुरस्कार से सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस चमत्कार के लिए हरिप्रसाद की तारीफ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X