MLA टी राजा सिंह की गिरफ्तारी बना सिरदर्द, हर दिन आंदोलन से तपता तेलंगाना, आज बोधन शहर बंद

हैदराबाद: विवादित वीडियो से शुरू हुआ गोशामहल विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) का हंगामा हर दिन गहराता जा रहा है। पुलिस को लगा कि पीडी एक्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी सोच के साथ राजा सिंह को जेल भेज गया। लेकिन उनके समर्थक हर दिन सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे है। इसके चलते राजा सिंह का मामला अब सिरदर्द बनता जा रहा हैं। राजा सिंह के समर्थक हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई इलाकों में आंदोलन पर उतर आ रहे हैं। आंदोलनकारी राजा सिंह को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

बोधन शहर बंद

ताजा हिंदू संगठन/समूहों ने गुरुवार को निजामाबाद जिले के बोधन शहर बंद का आह्वान किया। कामारेड्डी जिले में भी विधायक राजा सिंह के समर्थन में मदनूर शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के बंद का आह्वान किया। इसके चलते उन इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये है।

खैरताबाद गणेश के पास विरोध प्रदर्शन

इसी क्रम में हैदराबाद शहर में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल रहा है। खैरताबाद बड़ा गणेश पूजा अर्चना कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर विधायक राजा सिंह के समर्थन में धरना दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बहुत देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस और राजा सिंह के समर्थकों के बीच गंभीर बहस हो गई। आखिर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रामगोपालपेट थाना ले गई। जब से राजा सिंह गिरफ्तार किये गये तब से तेलंगाना में कहीं न कहीं हंगामा हो रहा है। यह पुलिस के लिए सिर दर्द हो गया।

संबंधित खबर:

विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

दूसरी ओर राजा सिंह के विवादास्पद वीडियो (बाद में हटा दिया गया) के बाद एमआईएम के समर्थकों के अनेक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गये है। इसी क्रम में पुलिस ने एक एमआईएम के एक नेता के खिलाफ पीडी एक्ट दर्ज किया। उसे गरिफ्तार करके चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।

एमआईएम नेता पर पीडी एक्ट

चादरघाट पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ओल्ड मलकपेट निवासी और एमआईएम के नेता अब्दाहू कादरी उर्फ ​​कसफ अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा करने और शांति भंग करने के लिए अक्सर पोस्ट करते पाये गये। 22 और 23 अगस्त को कसफ ने बशीरबाग नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने धरना कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भड़काऊ नारेबाजी की। इसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। साथ ही पीडी एक्ट दर्ज किया। अब भी ऐसे अनेक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया में हैं।

भय के साये में जी रहे हैं लोग

यह सब देखकर तेलंगाना में मुख्य रूप से हैदराबाद में लोगों को भय के साये में जी रहे है। हैदराबाद में कब क्या होगा ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों का तेलंगाना सरकार से आग्रह है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X