झारखंड के लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में चार नक्सल समर्थक को गिरफ्तार, दर्ज किये यह सेक्शन

हैदराबाद : झारखंड के लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के केदली जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलवादी संगठन (जेजेएमपी) के साथ हुए मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने जेजेएमपी के चार नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी के अध्यक्ष समेत 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि चारों समर्थक मुठभेड़ स्थल के पास नक्सली संगठन को मदद कर रहे थे। गिरफ्तार समर्थकों में गुमानी लोहरा, संजय गुप्ता (दोनों बतातखुर्द), आमून उरांव (सकवार) और सुनील उरांव (अबांपावा) शामिल है। गिरफ्तार चारों माओवादी समर्थकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि 17 लोगों में जेजेएमपी के अध्यक्ष पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू, सुशील उरांव, गणेश लोहरा, मुकेश राम, बब्लू राम, शिवराज सिंह, शिव सिंह, जितेंद्र सिंह, मिथुन लोहरा, खुर्शीद मिंया, कमलेश नायक, रामदेव लोहरा, रघुनाथ सिंह, रविराम, शिवनाथ लोहरा, सुदेश गंझू, सकेंद्र उरांव और मनोज राम शामिल है। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 234/22 भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120 बी के अलावा 25 1 ए, 25 1 एए, 26 (2), 27, 35 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को लातेहार के केदली जंगल में पुलिस और माओवादी संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की संख्या को देख माओवादी जंगल छोड़ भाग गये। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक राइफल सहित 400 से अधिक कारतूस बरामद किये। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया। इसी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने चार नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया। साथ ही जेजेएमपी के अध्यक्ष पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ मामला दर्ज किया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X