सूत्रधार साहित्यिक संस्था का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह, साहित्यकारों को है आमंत्रण

हैदराबाद : साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी संस्था “सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत” आगामी 1 दिसम्बर को अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित कर रही है। यह कार्यक्रम महिला नवजीवन मंडल, रामकोट चौराहा के कीमती हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर संगोष्ठी, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय होगा- ‘हिन्दी साहित्य के विकास में दक्षिण भारतीय साहित्यकारों का योगदान’। नगरद्वय की लब्ध प्रतिष्ठ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्र सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। प्रथम सत्र में वाजा इंडिया, तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार एन. आर. श्याम मुख्य वक्ता और वाजा महिला विभाग की उपाध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुमन लता विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।

लेखकों हेतु हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को इस सत्र में पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हैदराबाद की तृप्ति मिश्रा ने प्रथम, पुणे (महाराष्ट्र) के अजय कुमार सिन्हा ने द्वितीय और हैदराबाद की अमिता श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्रीमती सविता शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। हिन्दी दिवस के अवसर पर बच्चों में हिन्दी भाषा के प्रति रुचि जागृत करने हेतु सेंट जोसेफ्स स्कूल, हब्शीगुड़ा में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इसमें भाग लिया और स्वतंत्रता सेनानियों पर एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट निबन्ध लिखकर भेजे। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। हमें कुल 30 निबन्ध प्राप्त हुए, जिनमें कक्षा 6-8 तक प्रथम वर्ग में सुश्री अनिया ने प्रथम, सुश्री त्रीवी ने द्वितीय, सुश्री महीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में सुश्री तपस्या और सुश्री वंशिका को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

संबंधित खबर-

कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय वर्ग में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में सुश्री श्रीनिधि सरोदे ने प्रथम, सुश्री जोशिता एन ने द्वितीय और सुश्री प्रेरणा पटवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें सुश्री आकांक्षा ए तेगी और अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। सभी विजेताओं को संस्था की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी जाती है। इस समारोह में संस्था की उपाध्यक्ष एवं संरक्षक श्रीमती ज्योति गोलामुडी का विशेष सम्मान किया जाएगा। संस्था की संस्थापिका सरिता सुराणा ने नगरद्वय के सभी साहित्यकारों को इस वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 से 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रथम सत्र के पश्चात् टी ब्रेक रहेगा और कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X