हैदराबाद : ईटेला राजेंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। केसीआर की तानाशाही शासन को खत्म करना ही मेरा एजेंडा है। तेलंगाना के लिए कई लड़ाइयां लड़ी हैं। हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में होने वाला चुनाव एक कुरुक्षेत्र जैसा होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर के पास सैकड़ों करोड़ रुपये हैं और वह सत्ता का दुरुपयोग करके उपचुनाव जीतना चाहते हैं। इटाला ने कहा कि वह हुजूराबाद में जीतेंगे और स्वाभिमान को बरकार रखेंगे। ईटेला ने आगे कहा कि इस्तीफा देने के बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं।
इससे पहले पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दिया। इससे पहले वह गनपार्क के पास शहीदों के स्मारक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय गये और विधानसभा के सचिव को विधायक पद का इस्तीफा पत्र सौंपा।
ईटेला राजेंदर ने दो दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देने का समय तय किया था। इसके चलते स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद मीडिया को संबोधित किया।
इस्तीफा देने के बाद ईटेला आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 14 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेंगे। ईटेला के विशेष विमान से दिल्ली जाने के लिए सभी इंतजाम पूरे किये गये हैं।