डॉ रमा द्विवेदी ‘देवेंद्र शर्मा स्मृति मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान’ से सम्मानित और ये भी कुछ कम नहीं हैं…

हैदराबाद : युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का 12 वाँ अखिल भारतीय साहित्योत्सव पब्लिक लाइब्रेरी, दिल्ली के गीतांजलि सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना सुश्री शारदा मदरा ने और स्वागत गीत सुश्री मिलन सिंह ने प्रस्तुत किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया और सह महासचिव मनोज मिश्र कप्तान ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र कपिल, पूर्व आईआरटीएस ने की। मुख्य अतिथि डॉ महेश दिवाकर, प्रमुख अतिथि डॉ विनोद प्रकाश गुप्ता, पूर्व आईएएस, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार दास, डॉ जय प्रकाश तिवारी, अरविन्द कुमार सिंह, सुश्री कुसुम भट्ट, प्रकाश प्रजापति, सुरेश पाल वर्मा एवं चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त रहे। परिचर्चा में मंचासीन वक्ताओं ने वक्तव्य दिया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय का कहानी संग्रह ‘लालटेन’ के साथ-साथ अनेक लेखकों के पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। अंत में कवि सम्मलेन में कविताओं की धूम रही।

इस अवसर पर अतिथयों के द्वारा युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश की इकाई की अध्यक्ष डॉ रमा द्विवेदी को देवेंद्र शर्मा स्मृति मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान से सम्मानित किया। पुरस्कार राशि 5100 /- प्रशस्ति पत्र एवं शॉल / माला प्रदान किया गया। इस वर्ष का ‘भारतेन्दु हरिश्चंद शीर्षस्थ सम्म्मान प्रो मनोज कुमार कैन को 11000 /- की धन राशि, मृदुला श्रीवास्तव को ‘महादेवी वर्मा शीर्षस्थ सम्म्मान धनराशि 7100 /- डी पी चतुर्वेदी सम्मान डॉ प्रभात कुमार सिंघल, विनोद झा एवं आकाश झा स्मृति सम्मान प्रो चरण सिंह अमी, श्रीमती कमलेश प्रशांत स्मृति बाल साहित्य सम्मान श्रीलाल देवेन्द कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, हास्य – व्यंग्य सम्मान ब्रजपाल सिंह संत एवं केदारनाथ शर्मा स्मृति अमीर खुसरो युवा सम्मान डॉ प्रभांशु कुमार सभी को धनराशि 5100 /- शॉल माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रेयस को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश शुक्ल, डॉ पवन विजय एवं विवेक चौहान ने किया तथा विजय प्रशांत के आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X