राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से सम्मानित ये टीचर्स, मुख्य अतिथि डॉ सुरभि दत्त ने दिया यह संदेश

हैदराबाद : शिक्षक समाज के गौरव, समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का उत्सव मनाने हेतु डॉ. राधाकृष्णन टीचर्स सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा आयोजित “नेशनल एजुकेटर्स अवॉर्ड्स-2025” का भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम केंद्रीय हिन्दी शिक्षण संस्था में आयोजित हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से चयनित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान, नवाचार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि, शिक्षाविद एवं समाजसेविका डॉ. सुरभि दत्त ने अपने संदेश में कहा विद्या का रस स्वादिष्ट मिष्ठान से बहुत अधिक रसीला अर्थात् हितकारी है। यह रस शिक्षक अपने शिक्षार्थियों को प्रदान कर श्रेष्ठ समाज का निर्माण करता है। केन्द्रीय हिन्दी संस्थान विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों, नवीनीकरण पाठ्यक्रम संचालन इत्यादि के माध्यम से समाज और शिक्षा जगत को लाभान्वित करा रहा है। साथ ही संभावनाओं के बीज भी बो रहा है। इसी संस्थान के तत्वावधान में शिक्षकों का सम्मान संभावनाओं के नए बीजों को रोपने की दिशा में प्रशंसनीय है। ‘डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक स्वयं सहायता समूह’ भारत भर के शिक्षकों को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं को और उनके अनुभव को सम्मानित कर सराहनीय कार्य कर रहा है। यह शिक्षकों की सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस कार्य में जो परिश्रम लगा है वह समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है और सभी के लिए प्रेरणा है। डॉ सुरभि दत्त ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान सम्माननीय अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं समाजसेवक डॉ. राजीव सिंह उपस्थित रहे। संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों को देखकर डॉ राजीव सिंह ने भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम में ट्रेज़रर प्रमोद पाल, प्रोग्राम मैनेजर संतोष माने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, पीआरो धनंजय सिंह कुशवाहा, सलाहकार गंगा पचौरी, तेलंगाना स्टेट इंचार्ज बबीता सहित तेलंगाना के सभी स्टेट कोऑर्डिनेटर्स एवं अनेक विद्वान एवं विदुषी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

शिक्षकों के इस चयन की घोषणा करते हुए डॉ. राधाकृष्णन टीचर्स सेल्फ हेल्प ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौहान ने बताया कि यह पुरस्कार उन शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार का परिचय देकर समाज में नई मिसाल कायम की है। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार चौहान ने तेलंगाना स्टेट इंचार्ज बबीता चक्किलम सहित तथा तन, मन, धन से समर्पित तेलंगाना के सभी स्टेटकोऑर्डिनेटर्स को भी सम्मानित किया।

डॉ. चौहान ने आगे कहा कि हम उन सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हैं जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025 के लिए चुना गया है। उनका ज्ञान, निष्ठा और शिक्षण के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि शिक्षकों के बीच संवाद, सहयोग और प्रेरणा का एक सशक्त मंच भी प्रदान किया। आर.के.टी.एस.एच.जी. के निदेशक भोला सिंह ने समूह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. राधाकृष्णन टीचर्स सेल्फ हेल्प ग्रुप का उद्देश्य शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने अनुभव, विचार और नवाचार साझा कर सकें। संगठन “शिक्षक एकजुट – भविष्य मजबूत” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, व्यावसायिक विकास और शिक्षकों की सामाजिक पहचान को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है।

समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। यह अवसर शिक्षकों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नई दिशा देने का एक सशक्त प्रयास बना। कार्यक्रम की संचालक गीतांजलि वशिष्ठ एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. बसंती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X