हैदराबाद : वीणा वादिनी साहित्यिक समिति एवं अक्षयवट संगीत विद्यालय के सहयोग से दिपावली स्नेह मिलन का आयोजन हिन्दी प्रचार सभा के सभाग्रह में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमती सपना गुप्ता और विशेष अतिथि अध्यक्ष हिन्दी विभाग अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय डॉ रेखा रानी थी।

यह कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन तथा कुमार आयुष की सरस्वती वंदना के द्वारा प्रारम्भ हुआ। समिति के अध्यक्ष श्रुतिकान्त भारती ने अतिथियों का स्वागत किया। अक्षयवट संगीत विद्यालय द्वारा प्रस्तुत मुख्य आकर्षण शास्त्रीय संगीत और नृत्य तथा दिवाली पर्व पर आधारित काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।

इस काव्य गोष्ठी में पूनम जोधपूरी, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, सत्यनारायण काकड़ा, राजकुमार यादव, श्रीमती विद्या दवे, श्रीमती सुधा ठाकुर, डॉ प्रभास चन्दर सिंह चन्दर, श्रीमती ममता जयस्वाल एवं डॉ रेखा देवी वर्मा ने अपनी अपनी प्रस्तुत दी।

यह भी पढ़ें-
श्रुतिकान्त भारती ने अध्यक्षीय भाषण दिया। समिति के परामर्श दाता प्रदीप जाजू और भक्तराम ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ रेखा देवी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उमा तिवारी ने किया।
