Delhi Shraddha Murder Case: सच उगलवाने के लिए श्रद्धा हत्याकांड आरोपी का नार्को टेस्ट

हैदराबाद : दिल्ली पुलिस श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब पूछताछ में को-ऑपरेट नहीं कर रहा है। श्रद्धा के मोबाइल और शव को काटने में इस्तेमाल की गई आरी और अन्य की जानकारी नहीं दे रहा है।

इस बीच फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम 27 वर्षीय श्रद्धा के शरीर के अंगों का निरीक्षण कर रही है। श्रद्धा की कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी थी। फॉरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस मामले में डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि अब तक जो भी सैंपल मिले हैं वे पुराने हैं। विश्लेषण में कम से कम दो सप्ताह से अधिक समय लग सकता है।

नार्को टेस्ट का इस्तेमाल पुलिस झूठ पकड़ने के लिए करती है। नार्को टेस्ट के लिए संदिग्ध को ट्रुथ ड्रग नाम से आने वाली एक साइकोएक्टिव दवा दी जाती है या सोडियम पेंटोथोल का इंजेक्शन लगाया जाता है। ड्रग का डोज संदिग्ध के सेहत, उम्र और जेंडर को ध्यान रखकर तय किया जाता है। ड्रग शरीर में जाने के बाद व्यक्ति को अर्धबेहोशी की हालत में पहुंचा देता है।

संबंधित खबर:

अब सवाल उठता है कि इससे पुलिस झूठ कैसे पड़ती है? दरअसल इस वैज्ञानिक प्रयोगों पर आधारित तकनीक के असर आने पर पुलिस संदिग्ध से एक तय पैटर्न से सवाल पूछती है। अर्धबेहोशी की वजह से संदिग्ध अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल कर नहीं पाता। इसलिए वह जानबूझकर झूठ बोलने में पूरी तरह सक्षम नहीं होता है। इसी स्थिति का फायदा उठाकर सच निकलाने की कोशिश की जाती है।

अदालत की मंजूरी मिलने पर नार्को टेस्ट के लिए पूरी एक टीम तैयार की जाती है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट, जांच अधिकारी, डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक आदि को मिलकर काम करना होता है। उम्रदराज, मानसिक रूप से कमजोर, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त और नाबालिग पर यह टेस्ट नहीं किया जाता है। इससे पहले भी कई मामलों में नार्को टेस्ट का इस्तेमा हो चुका है। उनमें से कुछ चर्चित मामले हैं- तेलगी केस, आरुषि हत्याकांड और निठारी केस आदि शामिल है।

मई 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग को असंवैधानिक करार दे दिया था। कोर्ट का कहना था कि ड्रग के प्रभाव में अभियुक्त या संदिग्ध अभियुक्त का बयान लेना, उसकी निजता के अधिकार का हनन है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि किसी भी व्यक्ति पर नार्को टेस्ट के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता। अगर कोई नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति देता है, तब भी उसके बयान को अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X