हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,398 मामले दर्ज किए गए हैं। तीन लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,052 हो गई।
इससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,05,199 हो गई है। कल एक ही दिन में 11,891 लोग कोरोना से ठीक हुए। अन्य 21,676 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीएचएमसी में सबसे ज्यादा 1,233 मामले सामने आए हैं। रंगारेड्डी जिले में 192 और मेडचल में 191 मामले सामने आए हैं।
दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसदी की बढोतरी हुई है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसद तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 1,09,345 पहुंच गई है, जिसके बाद कुल 3,48,24,706 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। साथ ही रिकवरी रेट 95.20 फीसदी पर पहुंच गई है।