Big News: बीटेक छात्रा की हत्याकांड के मामले में आरोपी को फांसी की सजा

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में गुंटूर की बीटेक छात्रा रम्या की हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सनसनीखेज फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी शशि कृष्ण को फांसी की सजा सुनाते हुए फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त को बीटेक छात्रा रम्या की आरोपी शशि कृष्ण ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को मौत की सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से रम्या का शशि कृष्ण परिचय हुआ था। इसी क्रम में रम्या ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसी कारण आरोपी ने पिछले साल 15 अगस्त को गुंटूर जिले के परमय्याकुंटा में दहाड़े बीच सड़क पर रम्या की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर ही शशि कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की सुनवाई 8 महीने तक चली। अदालत ने कुल 28 गवाहों से पूछताछ की।

दूसरी ओर रम्या के माता-पिता ने कहा कि कानून ने उनके साथ न्याय किया है। रम्या के पिता नल्ला वेंकटराव ने सरकार और पुलिस का शुक्रिया अदा किया। उसने यह भी ऐसे आरोपियों को फांसी ही सही सजा है।

इसी क्रम बेटे शशि कृष्ण की फांसी की सजा दिये जाने पर मां भूललक्ष्मी रो पड़ीं। उसने कहा कि उसके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। उसने उसके न्याय करने की सरकार से विनती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X