हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा तय हुआ है। राहुल गांधी मंत्री केटीआर के इलाका सिरसिल्ला में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की जनसभा में बेरोगार युवकों की समस्या और छात्रों की कल्याणकारी कार्यक्रमों पर ‘सिरसिल्ला ‘सिरसिल्ला डिक्लेरेशन’ की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की जनसभा में दस लाख से अधिक लोग भाग लेने की संभावना है। राहुल गांधी का यह तेलंगाना का दूसरा दौरा है।
इससे पहले राहुल गांधी ने वरंगल दौरा किया था। तब किसान डिक्लेरेशन की घोषणा की गई थी। किसान डिक्लेरेशन के अंतर्गत दो लाख रुपये किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम लागू किये जाएंगे।
इसी तरह सिरसिल्ला डिक्लेरेशन भी तेलंगाना के बेरोजगार युवकों और छात्रों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम घोषित किये जाएंगे। रेवंत रेड्डी बार-बार दावा कर रहे है कि आने वाले चुनाव में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी।