हैदराबाद: जन नाट्य मंडली के कलाकार एलियाजर (61) का निधन हो गया। एलियाजर बाद में डप्पू रमेश के नाम से प्रसिद्ध हो गये। शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद विजयवाड़ा के आंध्रा अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रमेश ने अंतिम सांस ली। गुंटूर जिले के तेनाली के पास अंगलकुदुरु गांव उनका गृहनगर है।
रमेश ने तेनाली के वीएसएआर एंड एनवीआर कॉलेज से डिग्री की पढ़ाई की। उसी समय डप्पू रमेश रेडिकल स्टूडेंट यूनियन में शामिल हो गए थे। 1981 में पीपुल्स वार पार्टी के आदेश पर पार्टी की सांस्कृतिक दल जन नाट्य मंडली के प्रशिक्षण कक्षाओं में शामिल हुए। इसके बाद वह एक पूर्ण क्रांतिकारी कलाकार बन गये।
जन नाट्य मंडली के संस्थापक गद्दर और दिवाकर के साथ जन नाट्य मंडली में काम किया। नल्लमला जंगल और दंडकारण्य में रहे। कुछ समय तक भूमिगत भी रहे। इससे पहले जन नाट्य मंडली की कलाकार कुमारी के साथ शादी कर ली। कुछ समय बाद कुमारी की मलेरिया से मौत गई।
इसके चलते रमेश ने ज्योति नामक एक अन्य कलाकार के साथ दूसरी शादी कर ली। रमेश की पत्नी ज्योति ने खुलासा किया कि रमेश का अंतिम संस्कार शनिवार को पलनाडु के जूलकल्लु गांव में किया जाएगा।